केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कसया। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर एवं रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर हाई स्कूल, कसया के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन आगामी 3 अप्रैल, रविवार, प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक किया गया है।
इस शिविर में सभी जरूरतमंद मरीजों के लिए दवा, ब्लड शुगर टेस्ट व मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस और दवा के साथ) निःशुल्क रहेगा तथा जांच के उपरांत आवश्यकता होने पर आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर में होगा। शिविर में नेत्र जांच कराने वालों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ एम एच खान एवं सचिव वाहिद अली ने दी।
Comments