रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कप्तानगंज में पकड़ा पंजाब निर्मित अवैध शराब
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कप्तानगंज कुशीनगर जिले के कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 07.03.22 को निरीक्षक कप्तानगंज मुकेश कुमार सिंह साथ उप निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह , हेड का0 दिलीप सिंह व का0 रामजी सिंह ट्रेन संख्या 15274 में आने वाले त्योहार होली के मद्देनजर की जा रही सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान कप्तानगंज स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर आगमन के दौरान चेकिंग करते समय उक्त गाड़ी के सामान्य कोच संख्या 17513 C बाथरूम के गलियारे में एक अदद भूरे रंग का बैग लावारिस हालत मे मिला । जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पुछने पर किसी ने अपना होना नही बताया। लिहाजा उक्त बैग को चेक किया गया तो 12 अदद रॉयल चैलेंजर विस्की प्रत्येक 750ml मेड इन पंजाब, सेल इन देलही ओनली जिसका कुल क़ीमत 5880 को जब्त कर सुरक्षित रखा गया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग को सुपुर्द किया जाएगा
Comentarios