मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
अयोध्या जनपद में सीयासी पारा चढ़ाने के लिए भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी ताबड़तोड़ रैलियां व जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या की रूदौली विधानसभा क्षेत्र में हुंकार भरेंगे। रूदौली विधानसभा से भाजपा विधायक व प्रत्याशी है रामचंद्र यादव।योगी आदित्यनाथ रूदौली में जनसभा करेंगे। योगी की सभा रूदौली विधानसभा के श्री कृष्णा आर टी एस कालेज के मैदान में होगी विशाल जनसभा।।मुख्यमंत्री योगी विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।कार्यक्रम में उमड़ेगा जन सैलाब।दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
Comentários