top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रूदौली नवीन मंडी में कार का शीशा तोड़कर 70820 रुपये चेक बुक चोरों ने किया पार




आनलाइन शिकायत कर रूदौली पुलिस से की कार्यवाही की मांग



के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर(अयोध्या)।रुदौली नवीन मंडी से कार का शीशा तोड़कर चोरों ने 70820 रुपये सहित चेक बुक व पास बुक किया पार। जिसकी पीड़ित ने रूदौली कोतवाली में आनलाइन शिकायत कर की कार्यवाही की मांग। जिसकी रूदौली कोतवाली के नगर के मोहल्ला पूरे खान निवासी जाबिर अली पुत्र बिस्मिल्ला ने रूदौली कोतवाली में आनलाइन शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।जाबिर अली रूदौली नगर के मोहल्ला पूरे खान अपने घर से क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाली नवीन सब्जी मंडी रूदौली स्थल भेलसर में टिन शेड नम्बर एक में थोक व फुटकर सब्जी विक्रेता की दुकान है। जाबिर अली गुरुवार की सुबह अपनी सब्जी की दुकान खोलने के लिए अपनी कार संख्या महिंद्रा के, यू, वी, यू,पी, 42 ए एम 2564 से नवीन सब्जी मंडी पहुंचा कार में रखा बैग में जिसमें ₹ 70820 रुपये और उसी में एच,डी,एफ,सी,बैंक की पास बुक व चेक बुक और एस,बी,आई,बैंक की पास बुक व दुकान के महत्वपूर्ण कागजात को चोरों ने गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे रुपयों सहित उक्त सभी सामग्री को अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गए।जब चोरी की जानकारी प्रार्थी को हुई तब प्रार्थी ने नवीन मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करके देखा तो अज्ञात व्यक्ति मेरी कार से रुपये,सामान व बैग अपने हाथ मे लेकर भाग रहा था।तभी प्रार्थी ने 112 पर डायल व भेलसर चौकी पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।जिसकी पीड़ित जाबिर अली ने रूदौली कोतवाली में आनलाइन शिकायत कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

0 views0 comments

Comentarios


bottom of page