रुश्दी मियां ने भी माना कि सायकिल में लहर है
वाजिदपुर(अयोध्या)।रुदौली
वाजिदपुर में दादा कुतुब अली शाह बाबा रहमतुल्लाह के वशी मैदान में विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां ने भी माना कि सायकिल में बड़ी लहर है।
बुधवार को उन्होंने इसी कड़ी में पूरे लोहरास में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाकई में साइकिल में बड़ी लहर है।इस लहर को ठीक करने के लिये किसी सायकिल के मिस्त्री के यहां ले जाना पड़ेगा।अगर कोई नही ले गया तो जनता इस सायकिल का टायर और ट्यूब इस बार निकाल कर फेंक देगी।30 साल पुरानी इस सायकिल से अब सफर करना ठीक नही क्योंकि जब सायकिल पुरानी हो जाती है तो चिमटा टूटने का डर रहता है।उन्होंने कहा कि जनता बहुत चढ़ी सायकिल पर अब तो साही वाजिदपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया सवारी करने का समय आ गया है।उन्होंने बगैर नाम लिया भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि यह विधायक स्कूल में विधायक निधि देने में आगे रहते हैं क्योंकि उसमें 50 प्रतिशत धन की वापसी होती है।उन्होंने कहा कि अगर विधायक जी की नीयत साफ होती तो साल में करीब चार करोड़ मिलने वाली विधायक निधि से प्रत्येक न्याय पंचायत में एक गौशाला का निर्माण करा देते तो आज किसानों को रात में अपने खेत मे लेटने की नौबत न आती। संचालक मास्टर मोहम्मद शारिक सैयद अली मियां सैयद मसूद गजाली काविश रुदौली विद्या सिंह मोहम्मद उस्मान अंसारी ग्राम प्रधान वाजिदपुर मोहम्मद उस्मान अंसारी ने रुश्दी मियां को मालाओं से लाद दिया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नसीर अहमद अमान उल हक उर्फ मुन्ना अली अहमद जल्लू मोहम्मद शकील मुन्ने नंबरदार खुर्शीद अहमद अतीक अहमद गिरजा शंकर गुप्ता रमई बीडीसी मोहम्मद सोहेल सोनू सलमानी मोहम्मद कलीम कुरेशी बीडीसी खुर्शीद अहमद इस मौके पर हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Comentários