top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रुढा भवनाथपुर के महलपुरवा में बने शौचालय में गंदगी का अंबार




के पी पी एन संवाददाता सय्यद मो अलीम सीतापुर


साबुन,निरमा, व साफ सफाई न होने से ग्रामीण बाहर शौच करने को मजबूर



लहरपुर(सीतापुर)- विकासखंड लहरपुर के ग्राम पंचायत रुढा भहवनाथपुर की ग्राम सभा महल पुरवा में सेक्रेटरी मनोज चतुर्वेदी व ग्राम प्रधान रमेश यादव के द्वारा बनवाया गया सामुदायिक शौचालय गंदगी की मार झेल रहा है।

उस शौचालय में न तो साबुन,निरमा फिनायल,हारपिक आदि मौजूद था। और न ही सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है। जिसके कारण गांव के लोग बाहर शौच करने को मजबूर हैं और जब इस संबंध में सुनीता देवी पत्नी सरवन जो कि मानदेय के आधार पर उसी शौचालय में कार्यरत तो उन्होंने बताया जब से नई प्रधानी का आगाज हुआ है और प्रधान रमेश यादव बने हैं तब से उनका मानदेय नहीं दिया गया। जबकि इस संबंध में सुनीता देवी के पति द्वारा सेक्रेटरी मनोज चतुर्वेदी से कई बार मानदेय देने के लिए कहा गया लेकिन उन्हें एक साल से आज तक सुनीता देवी को सिर्फ ढांढस बंधाया जा रहा है और सेक्रेटरी के द्वारा मानदेय नहीं दिया जा रहा है।

जिनका यह भी कहना कि प्रधान रमेश यादव द्वारा पक्ष विपक्ष का खेल भी बखूबी खेला जा रहा है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page