top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रीझवास ग्राम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भगवान परिक्षित के जन्म की सुनाई कथा


सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)

सूरौठ जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अजीत गुर्जर व अश्वनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चतरे परिवार द्वारा जिला परिषद सदस्य सरोज देवी के निज निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा आचार्य पंडित पुरुषोत्तम लाल शास्त्री विजयपुरा वालों के मुखारविंद से सुनाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए मनुष्य को हमेशा रस का सेवन करना चाहिए तभी सद्गति कि प्राप्ति होती है तथा कथा सुनने के लिए रीझवास ग्राम सहित आसपास के गांव धुरसी विजयपुरा बाईजट्ट मोरोली खिरकवास पाली सूरौठ सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु व भक्तगण पहुंच रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए व आचार्य पंडित पुरुषोत्तम लाल शास्त्री विजयपुरा वालों ने कहा कि हमारा प्रमुख लक्ष्य सत्य सनातन धर्म की रक्षा एवं अखंड भारत की स्थापना व भागवत कथा के मंगलाचरण शुकदेव प्रादुर्भाव कुंती स्तुति व भीम स्तुति भगवान परिक्षित के जन्म की कथा सुनाई व. बीच बीच में भगवानो के भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया व संध्या के समय शुक्रताल मे श्री शुक्र देव पूजन के साथ भगवान की आरती की गई व उसके बाद सभी भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया गया.....

29 views0 comments

Kommentare


bottom of page