रीझवास ग्राम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को सुदामा चरित्र व कृष्ण की मित्रता की सुनाई कथा
सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
रीझवास ग्राम में सूरौठ जिला परिषद सदस्य सरोज देवी के के निज निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा आचार्य पंडित पुरुषोत्तम लाल शास्त्री विजयपुरा वालों के मुखारविंद से सुनाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा में आज मंगलवार को कथा में. सुदामा चरित्र के दौरान मित्रता के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि हमें श्री कृष्ण और सुदामा की तरह विपत्ति के समय मित्र का साथ निभाना चाहिए कथा सुनने के लिए रीझवास ग्राम सहित आसपास के गांव धुरसी विजयपुरा बाईजट्ट मोरोली खिरकवास पाली सूरौठ सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु व भक्तगण पहुंच रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए व आचार्य पंडित पुरुषोत्तम लाल शास्त्री विजयपुरा वालों ने भगवान सुदामा व कृष्ण की मित्रता की सुनायी कथा व बीच बीच में भगवानो के भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया व शाम को भगवान की आरती की गई व उसके बाद सभी भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया गया व 2 मार्च बुधवार को प्रसादी भंडारे का किया जाएगा आयोजन
Comments