केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली
सिंगाही खीरी। , नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगाही में राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जनता से सम्पर्क में जा कर टीवी रोगी को रोग से मुक्ति दिलाने के लिए एक अपनों से अपनी बात कहने के लिए एक विशेष मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि डॉ एम के शुक्ला उपस्थित रहे जिसमें रोगी को कम्यनिटी हेल्थ आफिसर सीएच ओ द्वारा सूचीबद्ध करके फास्ट लाइन उपचार की दवा उपलब्ध कराई जाएगी और हर हाल में रोगी को इस बीमारी से मुक्ति दिलाई जाएगी यह जानकारी लक्ष्मी अवस्थी ने दी साथ ही इस बीमारी से सभी रोगी मुक्त हो इस लिए सभी आशा बहुओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को शपथ भी दिलाई यह विशेष कार्यक्रम दिनांक 24/03/02022 से 13/04/02022 तक रहेगा यह जानकारी चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा सिंगाही के और डॉ एम के शुक्ला ने दी इस कार्यक्रम में रेनू सिंह देवकी सिंह सुनीता देवी पुष्पा देवी विमला शुक्ला सरला देवी सुमन देवी आदि अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।
Comments