top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रामचंद्र यादव को रुदौली में फिर से विधायक बनने के लिए कार्यकर्ताओं ने देवस्थान पर मांगी थी मन्नत


मुनीर अहमद अंसारी

वाजिदपुर अयोध्य

बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खुशियां देखी जा रही है लगातार कहीं ना कहीं लड्डू या प्रसाद चढ़ाया जा रहा है आपको बताते चलें कि दो बार से लगातार विधायक श्री रामचंद्र यादव रुदौली के विधायक रह चुके हैं और तीसरी बार भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद विधायक बने हैं इसी को मद्देनजर देखते हो कार्यकर्ताओं के बीच अपार खुशियां मौजूद हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार मंदिरों में अपनी मांगी हुई मन्नत को पूरा कर रहे हैं हाल ही में रौजागांव चीनी मिल में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा एक मन्नत मांगी गई थी की अगर रुदौली में विधायक श्री रामचंद्र यादव जी की ऐतिहासिक जीत होगी तो हम लोग सभी कार्यकर्ता रौजागांव चीनी मिल में देवस्थान पर प्रसाद के रूप में लड्डू चढ़ाएंगे। इस बार पुनः ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद विधायक श्री रामचंद्र यादव जी ने रुदौली में फिर विधायक बन गए इसके शुभ अवसर पर राकेश कुमार यादव ने रौजागांव चीनी मिल के देवस्थान पर 5 किलो लड्डू को प्रसाद के रूप मे चढ़ाया और ईश्वर से प्रार्थना की श्री यादव जी लगातार आगे बढ़ते रहें और जन कल्याण जनता का करते रहे। इस अवसर पर आचार्य संदीप द्विवेदी, राकेश यादव, विधायक के सुपुत्र आलोक चंद्र यादव, अखिलेश यादव ,कमलेश यादव, दिनेश यादव, सदानंद यादव ,मोहित यादव ,अभय यादव एवं प्रदीप यादव मौजूद रहे

2 views0 comments

Komentáře


bottom of page