मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्य
बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खुशियां देखी जा रही है लगातार कहीं ना कहीं लड्डू या प्रसाद चढ़ाया जा रहा है आपको बताते चलें कि दो बार से लगातार विधायक श्री रामचंद्र यादव रुदौली के विधायक रह चुके हैं और तीसरी बार भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद विधायक बने हैं इसी को मद्देनजर देखते हो कार्यकर्ताओं के बीच अपार खुशियां मौजूद हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार मंदिरों में अपनी मांगी हुई मन्नत को पूरा कर रहे हैं हाल ही में रौजागांव चीनी मिल में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा एक मन्नत मांगी गई थी की अगर रुदौली में विधायक श्री रामचंद्र यादव जी की ऐतिहासिक जीत होगी तो हम लोग सभी कार्यकर्ता रौजागांव चीनी मिल में देवस्थान पर प्रसाद के रूप में लड्डू चढ़ाएंगे। इस बार पुनः ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद विधायक श्री रामचंद्र यादव जी ने रुदौली में फिर विधायक बन गए इसके शुभ अवसर पर राकेश कुमार यादव ने रौजागांव चीनी मिल के देवस्थान पर 5 किलो लड्डू को प्रसाद के रूप मे चढ़ाया और ईश्वर से प्रार्थना की श्री यादव जी लगातार आगे बढ़ते रहें और जन कल्याण जनता का करते रहे। इस अवसर पर आचार्य संदीप द्विवेदी, राकेश यादव, विधायक के सुपुत्र आलोक चंद्र यादव, अखिलेश यादव ,कमलेश यादव, दिनेश यादव, सदानंद यादव ,मोहित यादव ,अभय यादव एवं प्रदीप यादव मौजूद रहे
Komentáře