रात्रि में सोते समय लगी आग बाल-बाल बचा बुजुर्ग का परिवार । संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला प्रयागराज। विकासखंड शंकरगढ़ के अंतर्गत शिवराजपुर पांच नंबर में एक बुजुर्ग गरीब परिवार मुन्नी लाल उर्फ गुल्लू हरिजन जो कि किसी तरह से कबाड़ आदि का व्यवसाय करके जीविकोपार्जन कर रहा था । तदुपरांत मंगलवार की रात्रि को सोते समय अचानक छप्पर में आग लग जाने के कारण पास पड़ोस में हड़कंप मच गया । जिससे पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मुन्नीलाल को वहां से किसी तरह बाहर निकाला एवं पानी आदि डालकर आग को बुझाने में सफलता पाई परंतु तब तक छप्पर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था जिससे आज बुजुर्ग दंपति ने जानकारी देते हुए कहा कि इसमें हमारे खाने पीने का सारा राशन जलकर राख हो गया है एवं यहां तक की उपयोग की जो भी वस्तु है थी वह सब कुछ जल जाने के कारण अब हमारे सामने कई समस्याएं आ गई है यहां तक की हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या खाने की है जिसे अब हम किसी तरह पास पड़ोसियों से भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं फिलहाल आगे जानकारी देते हुए बुजुर्गों ने कहा कि इसकी जानकारी हमने तहसील प्रशासन एवं मौजूदा लेखपाल को अवगत करवा दिया है जिससे लेखपाल ने जो भी सरकारी सुविधाएं हैं उसे दिलाने की बात कही ।वही ग्राम प्रधान शिवराजपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हम हर प्रकार की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे चाहे वह खाने के लिए राशन हो या अन्य कोई भी अन्य समस्या । हमारे द्वारा इनकी हर संभव मदद की जाएगी एवं शासन प्रशासन से जो भी यथासंभव होगा उनकी मदद करवाने का प्रयास करेंगे ।
top of page
bottom of page
Comentários