top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रात में अचानक लगी आग से 6 बकरियों की आग में जलकर मौत।




केपीपीएन संवाददाता शबनम



गोला गोकर्णनाथ खीरी।थाना हैदराबाद के अंतर्गत ग्राम सकेथू में 25 मार्च को रात करीब 7:30 बजे अनिल कुमार पुत्र राम सागर निवासी सकेथू थाना हैदराबाद तहसील लखीमपुर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई,अचानक घर जलने लगा, घरवाले कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे 6 बकरियों की मौके पर जलकर मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डीके राज ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जब तक मशीन पहुंची तब तक दिनेश कुमार पुत्र रामनाथ, रामचंद्र पुत्र राम सागर, बेचे पुत्र तिलक का घर जलकर खाक हो गया।गांव वालों की कड़ी मेहनत से आगे पर काबू पाया सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के कानूनगों बदन सिंह यादव क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश वर्मा किसान नेता अंजनी दीक्षित भी मौके पर पहुंचे थाना हैदराबाद का पुलिस बल मौके पर पहुंचा आज सुबह पशु चिकित्सा अधिकारी प्रधान राकेश वर्मा के द्वारा बकरियों का पीएम कराया गया नेता अंजनी दीक्षित व ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से अग्नि काल से पीड़ित मजदूरों को सहायता दिलाने की मांग की गई।

0 views0 comments

Comments


bottom of page