केपीपीएन संवाददाता पंकज राघव संभल
संभल में हिंदू संगठनों ने राजेश सिंघल के जीवन को समाज और राष्ट्र को समर्पित बता कर सक्रिय, उत्साही बता कर अनवरत समाज सेवा करने पर शॉल ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
नगर के राम विहार कॉलोनी में स्थित अनंत कुमार अग्रवाल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि 12 महीने 7 दिन और 24 घंटे निरंतर समाज और राष्ट्र की सेवा में लगे रहने वाले राजेश सिंघल का कोई सानी नहीं है। प्रतिपल, हर क्षण समाज सेवा में रत रहने के कारण ही भारतीय जनता पार्टी का उन पर अटूट विश्वास है और उन्हें संभल का जनप्रतिनिधि घोषित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निकट भविष्य में उन्हें पार्टी एवं सरकार की ओर से निश्चित रूप से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
आनंद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सन 2019 में प्रचंड मोदी लहर में संभल लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा चंदौसी, गुन्नौर, असमोली, बिलारी में जितना वोट भाजपा को मिला था इस बार वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारण प्रत्येक विधानसभा में दो से बीस हजार तक बोट कम मिल सका। परंतु संभल विधानसभा में एक भी बोट कम नहीं हुआ। यह राजेश सिंघल की बढ़ती लोकप्रियता का एक उदाहरण है। हिंदू जागृति मंच के अजय गुप्ता सर्राफ ने कहा कि हिंदू समाज संभल जनपद क्षेत्र के एक छत्र नेता राजेश सिंघल है। उन्हें प्रदेश या केंद्र की ओर से भारतीय जनता पार्टी को ताकत देनी होगी। ऐसी पैरवी करने के लिए हिंदू जागृति मंच तथा अन्य सभी संगठन इसकी पैरवी करेंगे।
मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि संभल नगर पालिका परिषद के चेयरमैन चुनाव में 15000 गोट मिलना और नगर पालिका क्षेत्र में ही राजेश सिंघल को 22000 वोट मिलना सिद्ध करता है कि शहर संभल में राजेश सिंघल जैसा कोई नहीं। कार्यक्रम में जय बाबा अमरनाथ सेवा समिति, हिंदू जागृति मंच, श्री कल्कि सेना, आर्य समाज, संस्कार भारती, पाल समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागृति युवा मंच, भारतीय इतिहास संकलन समिति आदि अनेक संगठनों के सदस्यों ने राजेश सिंघल को हिंदू समाज का एक छत्र नेता, सामाजिक और राजनीतिक क्रांति का अग्रदूत तथा समाज के दुख सुख में काम आने वाला व्यक्ति बता कर सम्मान सहित शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी धारण करके, भगवा पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, सत्यवीर सिंह पाल, पंकज शांखधर, वैभव गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता भगत जी, सुबोध गुप्ता, विष्णु कुमार, मनमोहन गुप्ता, अमित शुक्ला, नवीन कुमार अग्रवाल, नवनीत कुमार ने विचार व्यक्त करके राजेश सिंघल को हिंदू समाज का सिरमौर बताया। बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया।
留言