राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार "मुख्यमंत्री के स्वागत में समग्र शिक्षकों का उमड़ा सैलाब
करौली जिला संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने समेत दर्जनों फैसले कर्मचारियों के हित में करने के फलस्वरूप राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा प्रदेश महामंत्री हरीश चंद्र प्रजापति प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान रामनिवास जाखड़ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षको ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उपस्थित होकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। करौली जिले के जिला अध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश ओड़च सभाध्यक्ष हुकुमचंद बूकना जिला मंत्री मदन मोहन तिवारी संरक्षक प्रहलाद मीणा जिला उपाध्यक्ष इमराज डडेला भरतलाल जोड़ली शंभूसिंह राजपूत अब्दुल रशीद जिला कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा उपशाखा अध्यक्ष एवं मंत्री हिण्डौन से उमेशसिंह डागुर,अमरसिंह झारेड़ा,भीमसिंह दानालपुर सपोटरा से हंसराज एकट,देवीसिंह बैरवा रमेशचंद माली मंडरायल से कांशीराम मीणा,रामकुमार अशोक मीणा नादौती हररूपसिंह गुर्जर,कृष्णचंद्र करौली से बाबूलाल मीणा,राममूर्ति शर्मा हरिकेश मीना ने बताया कि राज्य के बजट घोषणा 2022 के अंतर्गत राज्य कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय एतिहासिक है इसी प्रकार पांचवी अनुसूची अंतर्गत वेतन कटौती बंद करने,एसीपी में सुधार विसंगति निवारण करने,प्रधानाचार्य पदोन्नति में अनुपात युक्तिसंगत करवाने,प्रबोधको की पदोन्नती,प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल करवाने, सैकड़ों राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में एवं प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने,उपप्रधानाचार्य के पद सृजित करने,हजारो पदो की लंबित भर्तिया प्रारम्भ करने,अनुप्रति योजना प्रारम्भ करने,स्कूलो का समय युक्तिसंगत करने,कोरोना काल में मानदेय,कोम्बो किट एवं खादयान्न वितरण समेत समग्र शिक्षक संघ की विभिन्न मांगों पर उचित कार्रवाई कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। शिक्षको एवं कार्मिको के हित में श्रेष्ठ कार्यो से अभिभूत संगठन के नेतृत्व में राज्य कार्मिकों ने मुख्यमंत्री गहलोत का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही प्रदेश के संविदा निविदा कार्मिकों,शिक्षाकर्मी,पैराटीचर पंचायत सहायक,केजीबीवी अध्यापिका आदि के नियमितीकरण कर राहत प्रदान करने की उम्मीद है। सैकडो शिक्षकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत से अभिभूत होकर समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार को मुख्यमन्त्री द्वारा साफा पहनाकर संगठन को गौरवान्वित किया गया इस अवसर पर शिक्षकों ने नारा लगाया कि "अशोक गहलोत का यह एहसान _नहीं भूलेगा राजस्थान"
स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर समग्र शिक्षक संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी एवं विभिन्न जिले से जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित....
Comments