केपीपीएन संवाददाता भानु प्रताप सिंह
राजधानी लखनऊ में थाना गुडंबा के अंतर्गत टेढ़ी पुलिया चौराहे पर जाम को लेकर 2 दिन पहले डीसीपी उत्तरी और एडीसीपी एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने कड़े कदम उठाए थे जिसके चलते आज विकास नगर थाना क्षेत्र में दिव्यांश मैरिज हॉल में मीटिंग हुई मीटिंग में एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा एसीपी महानगर और कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे और टैक्सी ऑटो और ई- रिक्शा चालक कुछ अधिकारियों के बीच मौजूद रहे एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा ने बहुत ही शानदार तरीके से अपनी बात रखी चालको ने भी एसीपी सुनील शर्मा की बातों का सम्मान करते हुए कहा कि सभी लोग नियमों का पालन जरूर करेंगे लेकिन 30 मार्च 2022 शाम की लगभग 7:30 बजे की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है अधिकारी जितनी भी मीटिंग कर ले जितना भी इनको समझा ले लेकिन थाना गुडंबा के अंतर्गत कुछ पुलिसकर्मी चुपचाप चौराहे पर सिर्फ डंडा लेकर बैठे रहते हैं कुर्सी पर भीड़ लगी है तो लगी रहने दो उनसे कोई लेना देना नहीं है आखिर ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के पेज पुलिस कमिश्नरेट डीके ठाकुर क्यों नहीं टाइट कर रहे हैं जिसके चलते आम जनमानस को आए दिन समस्या से जूझना पड़ता है और समय-समय पर पत्रकार बंधु अपने पेपर के माध्यम से कुछ अधिकारियों का जगाने का प्रयास करते हैं लेकिन उच्च अधिकारी भी नींद से जागने का प्रयास नहीं कर रहे हैं जिसका खाने आ जा राजधानी लखनऊ की जनता भुगत रही है पुल बन जाने के बाद भी जनता को जाम से निजात नहीं मिल पाई और टेढ़ी पुलिया पर जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है ऐसे लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों पर जैसे कि मड़िया व थाने के सामने जो फूल की ढाल उतरते हैं उस चौराहे पर सुबह-शाम इतनी भीड़ रहती है कि आम जनमानस को आने जाने में इतनी दिक्कतें होती हैं लेकिन नीचे पुलिस थाना है कोई सुनने वाला नहीं है जैसे जनता जूझ रहे हैं जनता को जाम से आखिर कब निजात मिलेगीजिस पर उच्च अधिकारी को काफी अध्ययन करने की जरूरत है कि किस तरह जनता को हम जाम से निजात दिला पाएंगे लेकिन बिल्कुल कुछ भी कोई सुनने को तैयार नहीं है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आदेश को राजधानी कमिश्नरेट पुलिस बिल्कुल फॉलो नहीं कर रही है
Comments