top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

राजधानी लखनऊ के कमिश्नरेट पुलिस को कमीशन नहीं देंगे तो लखनऊ मैं बाहर की गाड़ी पास कराना होगा होना हो


राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम जब से लागू हुआ है अधिकारिक पूरी तरीके से बेलगाम हो चुके हो चाहे वह छोटा अधिकारी हो और चाहे बड़ा अधिकारी हो सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि जनता को किस तरीके से लूटा जाए और यदि जनता सवाल करती है तो इतना उनको डरा और धमका देते हैं कि मीडिया कर्मियों को सच नहीं बताना नहीं तो फिर ऐसा तो लेंगे ही आपका चालान भी भर देंगे और आप कुछ कर नहीं पाएंगे और इस तरह राजधानी लखनऊ में बाहर से आने वाले वाहनों के साथ खासकर यातायात पुलिस पूरी तरीके से बाहरी वाहनों को लूटने का कार्य कर रहे हैं ताजा मामला आज लखनऊ के कामता चौराहे का है ऐसे लखनऊ के कई प्रमुख चौराहे हैं जहां पर वसूली सिर्फ वसूली और किसी चीज पर यातायात पुलिस ध्यान नहीं देती है जबकि हकीकत कुछ और ही है ऐसे बड़े बड़े अधिकारी रोज गुजरते हैं लेकिन भीड़ में सायरन बजाते रहते हैं घंटों खड़े रहते हैं उस पर उनका ध्यान नहीं जाता है और इधर यातायात पुलिस अपना पेट भरने में लगी रहती है जाम लगी रहे जनता जान से जूस पी रहे उन से कोई लेना-देना नहीं उनको सिर्फ अपना पेट भरने से मतलब है आखिर यह छोटे हो या बड़े कर्मचारियों को आखिर इतनी समय कौन देता है और दिन पर दिन इनके हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं हम भी नहीं कह रहे हैं पीड़ित ने यह भी बताया कि मेरी खबर मत जाइएगा मेरी फोटो मत दिखाइएगा जिसके इमेज में उसने मुझे सच बताया और जिसका आश्वासन मीडिया कर्मी ने उसे दिया और कहा मैं आपकी फोटो नहीं दिखाऊंगा जिसके चलते उसने आपबीती अपनी बताएं और कई प्रमुख चौराहों का बताया कि हम वहां पर एक ₹1000 देकर के अब यहां तक पहुंचे हैं और यही काम कम था चौराहे पर भी हुआ लेकिन वहां पर तब तक एक मीडियाकर्मी वहां पर पहुंच गया जिसके चलते पुलिस वालों को उस गाड़ी को बिना पैसा लिए ही छोड़ना पड़ा

1 view0 comments

Comentários


bottom of page