top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली में मनाया गया वार्षिक उत्सव समारोह


मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर अयोध्या

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भव्य तरीके से मनाया गया वार्षिक उत्सव समारोह। आपको बताते चलें कि दिन सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली के प्रांगण में मनाया गया वार्षिक उत्सव समारोह। जिसमें मुख्य अतिथि रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव जी थे। श्री यादव ने मां सरस्वती को पुष्प भेंट करते हुए। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की अपने गुरु से जो शिक्षा ग्रहण की है उस शिक्षा से अपने ऊंचाइयों को प्राप्त करें ।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन सभी छात्राओं को जिन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली में शिक्षा ग्रहण की है अपनी ऊंचाइयों को पाएं। आगे श्री यादव ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाचार्य को व सभी अध्यापक का आभार व्यक्त करता हूं। और सभी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विधायक श्री रामचंद्र यादव का स्वागत गीत से भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात मीडिया से बात करते हुए प्रिंसिपल सुश्री आफरीन फातिमा ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए बहुत ही सुंदर लाइन मे कहा की,,,, शोहरत के आसमान पर तुम चांद बनकर चमको,,,, जिस बाग में तुम जाओ,, तुम फूल बनकर महेको,,,,,, आगे मीडिया से बात करते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नसीम बानो ने कहा की मुझे विद्यालय के टीचर द्वारा बहुत ही अच्छी शिक्षा दी गई है। और टीचर द्वारा हमेशा सत्य अहिंसा पर चलने के लिए बताया गया है। कठिन से कठिन परिश्रम में घबराना नहीं चाहिए। बड़ी से बड़ी परेशानीया क्यों ना सामने आ जाए हमें डटकर सामना करना चाहिए।आगे मीडिय से बात करते हुए छात्रा ने कहा मैं सभी टीचर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं ।आगे छात्रा ने कहा कि जब इंसान कोई भी नए जगह पर प्रवेश लेता है तो अनजान रहता है फिर वह धीरे-धीरे हर चीज से वाकिफ हो जाता है और जब एक दिन उस जगह से जाना पड़ता है तो बहुत दुःख होता है और मुझे विद्यालय में विषय के सिवा जनरल नॉलेज की जैसी बातों को हमारी टीचर मुझे अध्ययन कराती थी। मैं टीचर का आभार व्यक्त करती हूं। दूसरी छात्रा अर्षित अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मै राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली की छात्रा हू मै यहा अध्ययन कर रही हूं यह विद्यालय बहुत ही अच्छा है यहां की टीचर मैम बहुत ही अच्छे हैं अच्छी शिक्षा देते हैं जितना बखान करूं शायद कम है इसलिए मैम और सर का हमेशा आभारी रहूंगी।और इस बार अच्छे अंको से पास कर मै राजकीय इंटर कॉलेज रूदौली का तथा मैम सर व माता पिता का नाम रोशन करूंगी।इस अवसर पर अमरकुमार भारती, प्रिंसिपल सुश्री आफरीन फातिमा, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव,टीचर रचना यादव,टीचर अल्का सोनी, यामिनी बरनवाल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, रामचेत सहित बच्चे रहे मौजूद

0 views0 comments

Comments


bottom of page