top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रसवर्षा संस्थान का 45 वा वार्षिक स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


संवाददाता मुस्ताक आलम

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने "रसवर्षा उत्तर प्रदेश रत्न अलंकरण " से विभूतियों को किया सम्मानित- वाराणसी, आज लंका स्थित होटल किंग्स बनारस "परमानन्द सभागार " में रस वर्षा संस्थान ,उत्तर प्रदेश का 45 वॉ स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन, व रस वर्षा रत्न अलंकरण सम्मान का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविन्द्र जायसवाल , विशिष्ट अतिथि प्रो गुलाब चंद्र जायसवाल व एपेक्स हॉस्पिटल के चैयरमैन संतोष कुमार सिंह , अध्य्क्षता समाजसेवी बनारस बीड्स के अशोक गुप्ता ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्य्क्ष कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी व सचिव पूर्णिमा भारतीय ने अंगवस्त्रम , स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल को रसवर्षा उत्तर प्रदेश रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। अन्य सम्मानित अतिथियों में मुख्य रूप से, चपाचप बनारसी,डॉ पूर्णिमा भारतीय, नूतन सिंह, अंजली अग्रवाल, विक्रम भारद्वाज, डंडा बनारसी, श्रीराम शर्मा, पूनम शर्मा, बद्री विशाल, डॉ नीतू दीदी ( पडिया), इंद्रेश भदोरिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ आनंद कुमार मौर्या, रमेश चंद्र पांडये, उदय कुमार सिंह, रघुबीर सिंह, चंद्रभाल शुकुमार, व अम्बरीष सिंह भोला मुख्य रूप से थे। कार्यक्रम संचालन राजेश मिश्रा ने किया तथा अंत मे धन्यवाद ज्ञापन कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ प्रेम शंकर द्विवेदी, चंदन दाश गुप्ता, दिनेश सिंह, अजय कृष्ण त्रिपाठी, प्रेमवदा सिंह, सैय्यद इसरत हुसैन, काली शंकर उपाध्याय आदि लोग उपस्थित थे।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentários


bottom of page