के पी पी एन मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर(अयोध्या)रौजागांव चीनी मिल ने अपने गन्ना कैलेंडर की सभी पर्चियां जारी कर दी है।4 अप्रैल तक मिल क्षेत्र के सभी गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।मिल फ्री होने की जानकारी होने के भारी संख्या में किसानों ने गन्ने की कटाई कर मिल भेजना शुरू कर दिया।जिससे लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर गन्ना लदे वाहनों की लंबी कतार लग गई है और हाईवे भी जाम लग गया।
शनिवार को दोपहर हाईवे पर काफी संख्या में गन्ना लदे वाहन पहुंच जाने से हाईवे पर जाम लग गया दोनों और लंबी लंबी कतारें लग गई।सूचना मिलने पर कोतवाली रुदौली के उपनिरीक्षक हरिकेश यादव खबर लिखे जाने तक जाम को हटवाने में लगे रहे।मिल के सहायक गन्ना प्रबंधक अजीत राय ने बताया की रौज़ागांव चीनी मिल का पेराई सत्र 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा।मिल को फ्री कर दिया गया है।
Commenti