जिलाधिकारी से चौराहेे के दोनों तरफ से बैरिकेडिंग हटाने तथा पैदल आवागमन के लिए फुट ओवरब्रिज बनवाने का किया प्रस्ताव
संवाददाता मुस्ताक आलम
रोहनिया-मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एच एन आई विभाग द्वारा हाईवे के दोनों तरफ पत्थर लगाकर चौराहा पूरी तरह बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिए जाने से आए दिन मोहनसराय चौराहे पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह से किया तो मौके पर पहुंचकर रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने चौराहे का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान वाराणसी के जिलाधिकारी वाराणसी से मोहनसराय चौराहे हाईवे पर पत्थर रखकर किए गए बैरिकेडिंग को हटवाने के लिए कहा। और राहगीरों को हाईवे पर आर पार आने जाने के लिए हो रही समस्या को अवगत कराते हुए पैदल व साइकिल,मोटरसाइकिल वाहन चालको को सड़क पार करने के लिए फूट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा।
Comentarios