top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रास्ता भटककर बिहार से आयी बुजुर्ग महिला को थाना सुबेहा पुलिस ने उनके परिवारीजनों से मिलाया गया




बाराबंकी 2 दिसम्बर

सुबेहा थाना पुलिस को एक बुजुर्ग महिला उम्र करीब 65 वर्ष के गांव में घूमते हुए दिखाई देने की सूचना मिली। लोगों ने यह भी बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही लग रही है इस पर सूचना पर थाना सुबेहा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उस महिला का नाम श्रीमती शकीला खातून पत्नी स्व0 कमरूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम राजेपुर थाना कुरथा जिला अरवल बिहार की रहने वाली है उसके लड़के सुहेल तथा इरशाद लखनऊ में दुबग्गा मंडी मे कहीं निवास करते है। थाना सुबेहा पुलिस द्वारा महिला के बताये गये कुरथा थाने से सम्पर्क कर दुबग्गा लखनऊ में रहने वाले सुहेल व इरशाद का नम्बर प्राप्त कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए थाने पर बुलाया गया। थाने पर आकर महिला के पुत्र इरशाद निवासी बगरिया रोड़ दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ व व उसके पोते मो0 जफर पुत्र मो0 सुहेल निवासी 424/296 महबूबगंज शाहादतगंज लखनऊ ने बताया कि यह महिला विवाह कार्यक्रम में गांव गयी थी वहाँ से वापस किसी दूसरे परिवार के साथ रेल से आ रही थी इसी दौरान रास्ते में किसी स्टेशन पर उतर गयी बहुत ढुढने पर भी नही मिली । थाना सुबेहा पुलिस द्वारा महिला को उसके बेटे इरशाद व पोते मो0 जफर के सुपुर्द किया गया।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page