बाराबंकी 2 दिसम्बर
सुबेहा थाना पुलिस को एक बुजुर्ग महिला उम्र करीब 65 वर्ष के गांव में घूमते हुए दिखाई देने की सूचना मिली। लोगों ने यह भी बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही लग रही है इस पर सूचना पर थाना सुबेहा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उस महिला का नाम श्रीमती शकीला खातून पत्नी स्व0 कमरूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम राजेपुर थाना कुरथा जिला अरवल बिहार की रहने वाली है उसके लड़के सुहेल तथा इरशाद लखनऊ में दुबग्गा मंडी मे कहीं निवास करते है। थाना सुबेहा पुलिस द्वारा महिला के बताये गये कुरथा थाने से सम्पर्क कर दुबग्गा लखनऊ में रहने वाले सुहेल व इरशाद का नम्बर प्राप्त कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए थाने पर बुलाया गया। थाने पर आकर महिला के पुत्र इरशाद निवासी बगरिया रोड़ दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ व व उसके पोते मो0 जफर पुत्र मो0 सुहेल निवासी 424/296 महबूबगंज शाहादतगंज लखनऊ ने बताया कि यह महिला विवाह कार्यक्रम में गांव गयी थी वहाँ से वापस किसी दूसरे परिवार के साथ रेल से आ रही थी इसी दौरान रास्ते में किसी स्टेशन पर उतर गयी बहुत ढुढने पर भी नही मिली । थाना सुबेहा पुलिस द्वारा महिला को उसके बेटे इरशाद व पोते मो0 जफर के सुपुर्द किया गया।
Comments