top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

राष्ट्रीय एकता मंच ने सौंपा गौ सेवा के लिए ज्ञापन


संवाददाता मुस्ताक आलम


वाराणसी राष्ट्रीय श्रवण समाज एकता मंच के द्वारा आज जिला मुख्यालय पर सामाजिक संगठनों के द्वारा वाराणसी जिले में सरकार द्वारा बनाए गए गौशालाओं की रक्षा करना हम सभी का दायित्व बनता है सम्बन्धित ज्ञापन सौपा ।हिंदू धर्म में गाय की पूजा होती है, गायों को छटपटा कर मरते हुए जब हम हिंदू हैं तो हमें उतनी ही पीड़ा होती है जैसे अपना पुत्र खो गया हो |कभी कभी जिंदा गायों को कुत्ते और कौवे नोचते हुए पाए जा रहे हैं जो हमारे वैदिक सनातन के लिए दुखद है |योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गायों को कटने से बचाने के लिए जो अभियान चलाया है वह अपने आप में हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है |हम सभी सामाजिक संगठनों को इस तरह के कार्य से उत्साहित होना चाहिए तथा इस सराहनीय कदम में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए |इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय से यह ज्ञापन दिया जा रहा है कि हम हिंदू समाज में पूजा की जाने वाली गौ माता की रक्षा कर सकें|इस कार्य योजना का संचालन स्वतंत्र मिश्रा व देखरेख शमुकुंद पाठक, अजीत पांडे ,सुनील चौबे आनंदपाठक, पवन सिंह आदि लोगों ने किया।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page