संवाददाता मुस्ताक आलम
वाराणसी राष्ट्रीय श्रवण समाज एकता मंच के द्वारा आज जिला मुख्यालय पर सामाजिक संगठनों के द्वारा वाराणसी जिले में सरकार द्वारा बनाए गए गौशालाओं की रक्षा करना हम सभी का दायित्व बनता है सम्बन्धित ज्ञापन सौपा ।हिंदू धर्म में गाय की पूजा होती है, गायों को छटपटा कर मरते हुए जब हम हिंदू हैं तो हमें उतनी ही पीड़ा होती है जैसे अपना पुत्र खो गया हो |कभी कभी जिंदा गायों को कुत्ते और कौवे नोचते हुए पाए जा रहे हैं जो हमारे वैदिक सनातन के लिए दुखद है |योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गायों को कटने से बचाने के लिए जो अभियान चलाया है वह अपने आप में हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है |हम सभी सामाजिक संगठनों को इस तरह के कार्य से उत्साहित होना चाहिए तथा इस सराहनीय कदम में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए |इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय से यह ज्ञापन दिया जा रहा है कि हम हिंदू समाज में पूजा की जाने वाली गौ माता की रक्षा कर सकें|इस कार्य योजना का संचालन स्वतंत्र मिश्रा व देखरेख शमुकुंद पाठक, अजीत पांडे ,सुनील चौबे आनंदपाठक, पवन सिंह आदि लोगों ने किया।
Comments