top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रायपुर बिचपुरी में सफदरी मियां अली के उर्स का हुआ भव्य आयोजन



केपीपीएन संवाददाता प्रदीप कुमार वर्मा


पूरनपुर (पीलीभीत )तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफदरी मियां अली के उर्स का आयोजन किया गया।कमेटी के द्वारा 30 वर्षों से लगातार उर्स का आयोजन होता आ रहा है।इस 30 वे उर्स का आयोजन 8 फरवरी को बड़ी धूमधाम से किया गया।जो दिन बुधवार 10 फरवरी को कुल शरीफ होकर संम्पन्न हो गया। उर्स में दूसरे दिन मंगलवार को शायर मौलाना फुरकान और शायर मौलाना इरशाद एवं शायर तौहीद, शायर रजा गुलाम हबीब (हबीब पेंटर के पोते) सहित कई जाने माने शायर उर्स में शिरकत करने आए। जिन्होंने अपनी गजल एवं शायरी व कब्बाली से महफिल में शमा बांध दिया। इस उर्स के आयोजन का रायपुर बिचपुरी,गोरा,धनेगा, जोगराजपुर सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।आस पास के गांव सहित दूर दराज के श्रोतागण इस उर्स में शायरों की ग़ज़ल व कव्वालियों को सुनने के लिए आए।शायरों ने पंडाल में मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोताओ का दिल जीत लिया।उर्स कमेटी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह प्रधान सेहरामऊ उत्तरी कमेटी के सदर अब्दुल रहमान,सेक्रेटरी तौहीद,कमर एडवोकेट, मास्टर अकील खां,मास्टर इसामुल्ला खां, इकबाल खान, वली उल्ला सहित कई लोग कमेटी में सामिल थे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page