केपीपीएन संवाददाता प्रदीप कुमार वर्मा
पूरनपुर (पीलीभीत )तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफदरी मियां अली के उर्स का आयोजन किया गया।कमेटी के द्वारा 30 वर्षों से लगातार उर्स का आयोजन होता आ रहा है।इस 30 वे उर्स का आयोजन 8 फरवरी को बड़ी धूमधाम से किया गया।जो दिन बुधवार 10 फरवरी को कुल शरीफ होकर संम्पन्न हो गया। उर्स में दूसरे दिन मंगलवार को शायर मौलाना फुरकान और शायर मौलाना इरशाद एवं शायर तौहीद, शायर रजा गुलाम हबीब (हबीब पेंटर के पोते) सहित कई जाने माने शायर उर्स में शिरकत करने आए। जिन्होंने अपनी गजल एवं शायरी व कब्बाली से महफिल में शमा बांध दिया। इस उर्स के आयोजन का रायपुर बिचपुरी,गोरा,धनेगा, जोगराजपुर सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।आस पास के गांव सहित दूर दराज के श्रोतागण इस उर्स में शायरों की ग़ज़ल व कव्वालियों को सुनने के लिए आए।शायरों ने पंडाल में मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोताओ का दिल जीत लिया।उर्स कमेटी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह प्रधान सेहरामऊ उत्तरी कमेटी के सदर अब्दुल रहमान,सेक्रेटरी तौहीद,कमर एडवोकेट, मास्टर अकील खां,मास्टर इसामुल्ला खां, इकबाल खान, वली उल्ला सहित कई लोग कमेटी में सामिल थे।
Comments