करनैलगंज, गोण्डा। रोटावेटर में फंसकर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी।
मामला ग्राम पंचायत मसौलिया के मजरा महराजपुरवा का है। इस ग्राम का जितेन्द्र कुमार पाठक (37) पुत्र महेश दत्त पाठक शनिवार को रोटावेटर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। खेत के किनारे बाड़ के रूप में लगाये गये कंटीले तार में रोटावेटर फंस गया जिसे निकालते समय वह स्वयं रोटावेटर में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
Commentaires