top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

रौजागांव गांव में भूमि विवाद को लेकर महिला को जमकर पिटाई


मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर अयोध्या

कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव गांव में भूमि विवाद को लेकर महिला को जमकर पिटाई किया वहीं पर विपक्षी गणों नें महिला को लात घूसों व लाठी डंडों से जमकर पिटाई किया रौजागांव निवासी गया प्रसाद पुत्र मैकूलाल की भूमि से जबरन उपरोक्त विपक्षी गण चकरोड निकाल रहे थे जानकारी होने पर गया प्रसाद की पत्नी सुनीता ने विरोध किया तभी उपरोक्त विपक्षी गण महिला को लात घूसों व लाठी डंडों से प्रहार कर दिया शोर गुल पर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक महिला को लहुलूहान कर दिया जिससे महिला के पति गया प्रसाद ने जिलाधिकारी अयोध्या। को पत्र देकर विपक्षी गणो पर कार्यवाही करने की गुहार लगई हैं। पत्र में दर्शया गया है। उपरोक्त रौजागांव प्रधान अखिलेश द्वारा हमारे खेत में जबरन चकरोट पटवा रहे थे जिस पर मेरी पत्नी सुनीता ने विरोध किया तभी उपरोक्त विपक्षी गण श्रीकिशन पुत्र रामदास अखिलेश पुत्र श्री किशन कन्थराम गप्पू पुत्र गण श्रीकिशन 0.1/32022 को लगभग 12बजे दिन मे लात घूसों व लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया शोर गुल पर जब तक ग्रामीण घटना पर पहुंचे तब तक महिला को लहुलुहान कर दिया वहीं ग्राम प्रधान अखिलेश ने जान से मार देने कि धमकी भी दिया है। जिससे भुक्तभोगी भयभीत होकर श्रीमान जिलाधिकारी अयोध्या को प्रथना पत्र देकर उक्त प्रकरण की जांच रुदौली एसडीएम से कराकर अवेध चकमार्ग पटने से रोका जाए उक्त पर भूमि चकरोड दर्ज नहीं है चुनावी रंजिश को लेकर जबरन मेरे भूमि से चकरोड निकालने पर तुले हैं।

उधर विपक्षी श्रीकिशन ने बचाया कि 15/04/221 को गया प्रसाद चक मार्ग पर अवैध निर्माण कर रहा था जिसपर प्रार्थी ने 112 पर सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण को रोकवा दिया उसके बाद प्रार्थी ने 16/4/221को उपजिलाधिकारी रुदौली को प्राथना पत्र दिया है। पत्र मे कहा गया हैं। कि 907मि0, जो चक मार्ग पर गया प्रसाद आदि द्वारा जबर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था जिस पर लेखपाल कानून गो द्वारा निर्माण कार्य रुकवाकर निसानदेही की गयीं निसानदेही के बाद कुछ दिन बीत जाने के बाद दिनांक 1/3/2022 को निर्माण कार्य कर चकमार्ग को जनहित अवरुद्ध किया जा रहा था जब विरोध किया गया तब सभी लोग अमादा फौजदारी पर उतारु हो गए जिसपर कोतवाली रुदौली में अ0 स0 72/22 धारा 323.504. 506. में विपक्षी गया प्रसाद आदि के विरूद्ध अभियोग पंजिकृत किया गया है।


इस घटना के क्रम में हलका एस आई हरिकेश यादव ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों श्रीकिशन दास अखलेश गप्पू कन्थराम पक्ष की ओर से अभियोग.मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page