top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में देशराज मीणा सूरौठ को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जताया आभार

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में देशराज मीणा सूरौठ को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर सूरौठ कस्बे के कांगेस कार्यकर्ताओ ने प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार

संवाददाता टीटी शर्मा


सूरौठ तहसील के पूर्व जीएसएस उपाध्यक्ष केदार मीणा राहुल मीणा हरकेश मीणा व भारतीय मानव कल्याण महासमिति के जिलाध्यक्ष मोहर सिंह मीना धंधावली राजीव गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजीव शुक्ला व पूर्व महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित किये जाने पर कस्बा निवासी देशराज मीणा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव व नीरज बंसीवाल को सूरौठ तहसील ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने पर कस्बे के सभी कांगेस कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया इस मौके पर कस्बे की पूर्व महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वाला शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉक्टर प्रभु दयाल सिंघल पूर्व प्रधान शिवराज मीणा बत्तू मेंबर पूर्व जी एस एस उपाध्यक्ष केदार मीणा दौलत मीणा पूर्व ब्लॉक महामंत्री बृजेश भारद्वाज जाटव समाज सुधार समिति के तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र बंसीवाल पूर्व ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवारी शुटिंग बालीबाल के जिला सचिव विश्राम मीणा कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव पुरुषोत्तम बंसीवाल नीरज बंसीवाल जहीर खान रामसिंह करू हरकेश मीणा राहुल मीणा शिवकेश मीना रामप्रताप पाराशर कल्ला खान आदि कस्बे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशराज मीणा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page