top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

राजनीति का गिरता हुआ स्तर सोचनीय विषय : देवेन्द्र प्रमुख


केपीपीएन संवाददाता

बागपत :भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रमुख ने कहा कि आज राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है जो बहुत ही सोचनीय विषय है।


कहा कि आज के युवाओं में राजनीति का नया ट्रैक पैदा हो गया है। किसी भी सम्मानित शख्सियत पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर अपने आपको प्रसिद्ध करने की जल्दबाजी, किसी धर्म को टारगेट कर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर खुद को साबित करने की जल्दबाजी, राजनीति के स्तर को दिन-प्रतिदिन गिराने का कार्य कर रही है। ऐसे में हम सबको सतर्क होकर ऐसे टिप्पणी बाज नेताओं से व इनकी छिछोरी हरकतों से निजात दिलाने के लिए उन्हें उनकी औकात दिखानी चाहिए। कहा कि आज के सोशल मीडिया का लाभ उठाकर कुछ लोग रात- रात में फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अन्य इस तरह के कई स्रोत अपनाकर खुद को साबित करने में लग जाते हैं। हम सभी को सतर्क होकर इनके बायोडाटा इनसे उस समय मांगने चाहिए जब वह आपके बीच में जाकर अपने आप को नेता साबित करें। कितना लोग यह राजनीतिक तरीके से काम करते हैं, कितने लोगों के लिए सामाजिक कार्य करते हैं। कहा कि एक रुपए का समाज का कोई काम ना करने वाले लोग भी आए दिन बड़ा समाजसेवी लिखकर खुद को संबोधित करते हैं। फिर बड़ा राजनेता लिखते हैं। यहां तक भी ठीक है लेकिन उसके बाद माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री पर सीधा टिप्पणी करने का कार्य शुरू कर देते हैं। इससे समाज को बड़ा नुकसान होता है। क्षेत्र की मानसिकता भी कमजोर पड़ती है। क्षेत्र के अच्छे लोगों का कार्य करने का मनोबल गिरता है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है ऐसे लोगों पर तुरंत इन्हीं माध्यमों से जिनसे ये फेमस होने की कोशिश करते हैं इनका उन्हीं की भाषा में जवाब देने का कार्य करना चाहिए। कहा कि जैसे-जैसे चुनाव सर पर आता है, वैसे वैसे जैसे खेतों में बुई हुई फसल के अन्य दूसरी फसलें उससे ज्यादा दिखने लगती हैं, उसी तरह चुनाव के दौरान फसली और वरिष्ठ नेताओं की बाड़ आपके बीच में आ जाती है। चुनाव में हार- जीत अलग बात है, लेकिन लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करना सच्ची राजनीतिक बात है। इन बातों को हम सबको पहचान कर अपने दायित्वों की पूर्ति करने का कार्य करना पड़ेगा, तभी जाकर क्षेत्र को सही नेता, सही विकास व सही दिशा मिल पाएगी।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page