संवाददाता मुस्ताक आलम
श्री राजेश कुमार ने बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में जन सर्म्पक अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप बरेका में ही मुख्य प्रचार निरिक्षक के पद पर कार्यरत थे। श्री राजेश कुमार ने स्नातक व मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (MP'E) तथा योग डिप्लोमा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से एवं बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, महात्मा गॉधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से प्राप्त की। आपने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त, विश्वविद्यालय, प्रयागराज से फोटोग्राफी में डिप्लो्मा तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया व जैन विश्वरभारती संस्थान, लाडणू, राजस्थान से योगा में मास्टर डिग्री प्राप्ति की। इसके उपरांत दी ग्लोबल ओपन विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर डिग्री हासिल किया। आप योग के राष्ट्रीय खिलाडी रहे है तथा उत्तर प्रदेश टीम के योग प्रशिक्षक व राष्ट्रीय योग निर्णायक भी रह चुके है। आप अधिकारी व कर्मचारियों में समान रुप से लोकप्रिय है।
Comments