संवाददाता मुस्ताक आलम
राजातालाब के ला कालेज गेट निवासी राजन पुत्र खजांची का शव आज तड़के रेलवे ट्रैक पर मिला।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह राजन के मोबाइल पर कोई काल आया फिर वह रेलवे स्टेशन की तरफ गया।जब काफी देर के बाद भी वह वापस घर नही आया तो परिवार के लोगों ने उसके नंबर पर कॉल किया तो मोबाईल स्विच ऑफ बता रहा था।उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर ट्रैक पर पड़े शव की तरह पड़ी।लोगों ने उसकी शिनाख्त राजन के रूप में कई।जबकि और वही कुछ दूरी पर मृतक मोबाइल टूटा हुआ मिला।इससे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई।
परिजनों का कहना है कि राजन की हत्या हुई है ।मौके पर पहुँचे रोहनियां थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की आवश्यक कार्यवाही।
Comentários