वाराणसी दी तहसील बाढ़ एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव को कल दिनांक 14 दिसंबर को संपूर्ण कराया जाएगा जिसकी तैयारी चुनाव संचालन समिति द्वारा करा ली गई है सभी सम्मानित अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि सुबह 9:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक अपने अपने मत का प्रयोग अपने मतदान केंद्र पर करेंगे कल कुल 3 बूथों पर मतदान होगा बूथ नंबर 1 पर आजीवन सदस्यों का व बूथ नंबर दो पर पुराने सदस्यों जिस पर पुल 4 टेबल है बूथ नंबर 3 पर नए सदस्य जिस पर कुल 2 टेबल है इस प्रकार कुल 7 टेबल पर 1530 सदस्यों द्वारा अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करके नए कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया जाएगा चुनाव समिति द्वारा निर्देशित किया गया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सी ओ पी प्रमाण पत्र की मूल प्रति और ए आई बी ए एग्जाम पास होने की मूल प्रमाण पत्र के साथ ही मतदान केंद्र पर धान का प्रयोग कर सकते हैं 5 सदस्यों के अलावा के रूप में पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह व केशवराज जी पूर्व अध्यक्ष बनारस बार सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष राधे मोहन त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष बनारस बार राम मूरत यादव जी रहेंगे चुनाव का संचालन चुनाव समिति कराएगी
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Коментарі