top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

योगी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं पत्रकारों के साथ गलत कर रही पुलिस




के पी पी एन संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता


जनपद बहराइच के थाना फखरपुर के तहसील कैसरगंज के ग्राम पंचायत गजाधरपुर के मजरा महाराज पुरवा से निकल के सामने आ रहे हैं हम आपको पूरा मामला बताते चलें अवधेश कुमार गौड़ पत्रकार सहायक ब्यूरो चीफ जनपद बहराइच में कार्यरत हैं उनके साथ दिनांक 30 तारीख को कुछ लोग पुलिस की वर्दी में आकर उनको मारा पीटा था उस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच सिटी मजिस्ट्रेट महोदय जनपद बहराइच को दिनांक 1/4/2022 को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की की थी मांग पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुशासन दिया गया था आज 5 दिन होने को है नहीं हुई कार्रवाई तब पीड़ित पत्रकार जिला डीएम बहराइच को ज्ञापन सौंपते हुए आज कार्रवाई करने की की मांग कार्यवाही ना होने पर आमरण अनशन की कही गई बात अब खबर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है दोषियों के खिलाफ पत्रकारों पर जुल्म कतई बर्दाश्त नहीं भारत का चौथा स्थान पत्रकारों का है उसके साथ खिलवाड़ करने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे


13 views0 comments

Comentarios


bottom of page