यूक्रेन में चल रहे वॉर को रोकने और शांति स्थापित करने के उद्देश्य से एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
डी. एस. एम. लायंस पब्लिक स्कूल ने रूस व यूक्रेन में चल रहे वॉर को रोकने और शांति स्थापित करने के उद्देश्य से एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जिसमे बच्चो ने दोनो देश के सरकारों से वॉर को रोकने और शांति बहाली के लिए अपील की और वॉर में मारे गए निर्दोष लोगो की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। प्रधानाचार्य डा. भावना मिश्रा ने कहा कि युद्ध सिवाय बर्बादी के अलावा और कुछ नहीं देता। दुनिया अभी अभी कोरोना जैसी महामारी से लड़कर बाहर आ रही है और ऐसे में राजनेताओं की महत्वाकाक्षांओं के कारण निर्दोष लोगों के घर द्वार तथा उनके जीवन के साथ आघात करना किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता है।बच्चोें ने यह भी अपील करते हुए कहा कि जीने का हक सबको है चाहे सैनिक हो या आम लोग । टीवी पर युद्ध के भयानक दृश्य देखकर व छोटे छोटे बच्चों को रोते देखकर हम सबका मन व्याकुल हो जाता है इसलिये यु़द्ध को तुरंत बंद किया जाये और आपस में बैठकर मामला को सुलझाया जाये। प्रार्थना सभा में विद्यालय की एडवाइजर हुमा निहाल,उप प्रधानाचार्य आर बी सिंह, नीरज द्विवेदी,जितेंद्र मिश्रा,कमलचंद कौशल,राहुल देव, शशांक मिश्रा, वीके गोस्वामी, अरविंद यादव,राम आशीष,आमिर तबरेज,रोहित वैश्य,वत्सला सिंह,उर्मिला,सविता बालियान,मधुलिका श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, हिना , सना, बबली सिंह,सवीह ,अंजली सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
コメント