केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
◆ नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
यातायात नियमों का पालन कर न सिर्फ हम अपने आप को सुरक्षित रखते हैं बल्कि हमारा परिवार और देश भी सुरक्षित रहता है। प्रति वर्ष 1 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे और उनका परिवार व देश इस दंश को झेल रहा। इसलिए हम सब संकल्प लें कि हम यातायात नियमों का पालन करेंगे और कराएंगे। उक्त बातें नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा कुशीनगर के देव इन होटल परिसर में गुरुवार को आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संस्था के संस्थापक अध्यक्ष और वर्तमान में यूपीपी में कार्यरत नीतीश शुक्ल ने कही। श्री शुक्ल ने यातायात नियमों को विस्तार से समझाते हुये कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर, गति सामान्य रखकर, फोन का प्रयोग बंद रखकर, नशा न करके, ओवर लोड से बचकर, सीट बेल्ट बांधकर जैसी सावधानियां अपनाकर हम खुद को बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी 18 वर्ष से कम और बिना डीएल वाले व्यक्ति को अपना वाहन न दें।
संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि लोग संभ्रांत समझे जाने वाले लोगों का अनुकरण करते हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि संभ्रांत वर्ग से जुड़े लोग भी जिनमें शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, जन प्रतिनिधि और यहां तक कि पुलिस वाले भी प्रायः बिना हेलमेट लगाए और यातायात नियमों को दर किनार करते देखे जाते हैं। डॉ0 मिश्र ने कहा कि संस्था द्वारा संभ्रांत वर्गों से यातायात नियमों का पालन कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।नीरज मिश्र ने रात में डीपर के प्रयोग करने की बात कही तो सीए अंजनी नंदन सिंह ने नियंत्रित गति से गाड़ी चलाने और जाम में संयम रखने का सुझाव दिया। कार्यक्रम को डॉ0 संदीप विश्वकर्मा, शिवेंद्र पांडेय, रजनीश पांडेय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी युवाओं ने हेलमेट लगाने से लेकर अन्य यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पवनेश मणि, आगन्तुकों का स्वागत प्रकाम्य चतुर्वेदी व आभार उपाध्यक्ष इन्द्र मिश्र ने किया।
इस अवसर पर अरविंद तिवारी, अश्वनी शुक्ल, देवानंद, रवि शंकर सिंह, वरुण त्रिपाठी, सौरव पांडेय, शैलेन्द्र तिवारी, नरेंद्र देव, प्रभात त्रिपाठी, नीरज मिश्र, पवनेश मणि, मयंक पांडेय, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, राज कुमार सिंह, मुकेश मिश्र, विवेक दुबे, बालकुवंर, शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित अधिकांश युवा सम्मिलित रहे।
Comments