top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

युवती की हत्या की घटना का सफल अनावरण,हत्याभियुक्त गिरफ्तार


युवती की हत्या की घटना का सफल अनावरण,हत्याभियुक्त गिरफ्तार।


केपीपीएन शबनम

मोहम्मदी खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक शुक्रवार को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा दिनांक 01.03.2022 को घटित युवती की हत्या की घटना का सफल अनावरण करके हत्याभियुक्त राशिद पुत्र तौफीक को गिरफ्तार करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.02.2022 को वादिनी कान्ती देवी पत्नी सुरेशचन्द्र गौतम द्वारा अपनी पुत्री रीतू उम्र 22 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसके उपरान्त दिनांक 01.03.2022 को रीतू उपरोक्त का शव गाँव के बाहर खेत मे बरामद हुआ था, पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या करने की पुष्टी हुयी जिसके क्रम मे वादिनी कान्ती देवी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर गुमशुदगी में धारा 302 की बढोतरी करते हुये तरमीम किया गया था। जिसमें अग्रिम विवेचना के क्रम में सुरागरसी, पतारसी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गाँव के ही राशिद द्वारा युवती की हत्या करने की बात प्रकाश में आई। जिसके आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि अभियुक्त राशिद का गांव की ही युवती रीतू से प्रेम संबन्ध चल रहा था परन्तु पिछले साल से रीतू के पड़ोस में रहने वाले सर्वेश उर्फ नन्हे के साले विपिन से युवती की फोन पर बात चीत होने लगी। जिस बात से राशिद नाराज हो गया तथा ऐसा करने से युवती को उसने मना किया। परन्तु जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो अभियुक्त राशिद द्वारा योजना बनाकर दिनांक 27/28.02.2022 की मध्य रात्रि फोन करके रीतू को बाहर बुलाया तथा घर के पीछे स्थित सुनसान झाड़ियों में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को वहीं छिपा दिया। दिनांक 28.02 2022 की सुबह से जब युवती के परिजन खोजना शुरू किये तो राशिद हटा रहा परन्तु जब रीतू की माँ ने शाम को थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी तो राशिद डर गया और 28.02.2022 की मध्य रात्रि को राशिद ने झाड़ियों में से उसकी शव को अपने कन्धे पर रखकर उसे रोड के किनारे स्थित नरेश के खेत में टयूवेल पास रख दिया था जिससे वह परिजनों को आसानी से मिल जाये। राशिद ने घटना करने से पहले अपने दोनो मोबइल नम्बर के सिम तोड़कर फेंक दिया था तथा फोन को पूरी तरह से फार्मट करके वाट्सएप भी अनस्टात कर दिया था तथा घटना के बाद बोधी खुर्द में स्थित मोबाइल की एक दुकान से दिनांक 01.03 2022 को नया सिम से लिया। जिससे उसकी पुरानी चीजे एवं लोकेशन छिपी रह सके। अभियुक्त राशिद उपरोक्त को आज उसके मोबाइल व नये सिम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी है। जिसका चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page