top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

यूनानी चिकित्सक और उनके अधिकार:- डॉ एस एम हुसैन



लखनऊ ।


आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस युथ विंग की तरफ़ से लखनऊ के बालागंज रौनक प्लाजा में एक प्रोग्राम शीर्षक यूनानी डाक्टर्स और उनके अधिकार और विशेषअधिकारों पर एक टॉक शो का आयोजन किया गया ।



जिसकी अध्यक्षता डॉ निहाल ने की ।और जिसमे मुख्य मेहमान के रूप में डॉ सलमान खालिद और डॉ खान मुबशशिर ने किया।



इस प्रोग्राम में वक्ता( स्पीकर) के रूप में *डॉक्टर *एस एम हुसैन* सेक्रेटरी जनरल *ग्लोबल यूनानी मेडिसिन फाउंडेशन शिकागो यू एस ए(USA)* ने बताया कि कोई यूनानी डॉक्टर अगर एलोपैथी प्रैक्टिस करना चाहता है तो उसको वहा की स्टेट गवर्मेन्ट उनको परमिशन देती है

आपने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक ऑर्डर 1998 में डिसिशन दिया है कि अगर कोई आयुर्वेदिक या यूनानी डॉक्टर एलोपैथी प्रैक्टिस करना चाहता है तो उसके लिए स्टेट गवर्मेन्ट अगर चाहे तो उसको ये अधिकार दे सकती है

जैसे कि गवर्मेन्ट ऑफ महाराष्ट्र ने अपने स्टेट में ये परमिशन दिया है।



आपने बातया की एक यूनानी डॉक्टर को एलोपैथी प्रैक्टिस करना उसका राइट नही है बल्कि प्रिविलेज है।


यह प्रोग्राम को ऑनलाइन भी किया गया जिसमें जुड़े हुए डिक्टरों के सवालों के जवाब भी दिये गए।


इस मौके पर डॉ सऊद अहमद डॉ मोहम्मद सादिक डॉ सामर्थ मिश्रा डॉ आरिफ खान उपस्थित रहे

और

प्रोग्राम के कन्वेनर डॉ फुरकान रज़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

9 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Kommentare


bottom of page