top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

योगीराज में महिलाएं असुरक्षित,व्यापारियों में भय का माहौल.. मनीष वर्मा




संवाददाता मुस्ताक आलम

वाराणसी: आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा जी पटेल धर्मशाला में वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों के बीच समीक्षा बैठक के लिए उपस्थित इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने उत्तर प्रदेश में व्यापारियों में व्याप्त भय का जिक्र करते हुए कहा कि आए दिन प्रदेश में व्यापारियों की हत्या हो रही है खुलेआम गुंडों की सरकार सरकार चला रही है और व्यापारी भय के डर से व्यापार नहीं कर पा रहे लूट हत्या बलात्कार चरम पर हैं जिसके कारण आम जनों की क्रय शक्ति में जबरदस्त कमी आई है छोटे व्यापारी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद होने के कगार पर है आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नीतियों से प्रभावित होकर कई व्यापारियों ने पार्टी में आस्था व्यक्त किया जिन को प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा जी ने पार्टी की टोपी पहना कर सदस्यता प्रदान की प्रदेश सचिव देव कांत वर्मा जी और प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है लोगों के थाली से रोटी छिन गया है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है 15 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने वाले 25 लाख नौजवानों की नौकरी इस सरकार में चली गई महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल्ला खान राजेंद्र जायसी राकेश तिवारी हरिशंकर सिंह रोशन बरनवाल सरोज शर्मा अर्पित गिरी बेचन कश्यप पर अरुण द्विवेदी पप्पू सिंह प्रमोद पांडे जे पी पांडे विपिन तिवारी कुलदीप तिवारी आखिर खान घनश्याम पांडे पल्लवी वर्मा गोपाल पांडे प्रमोद श्रीवास्तव विकास तिवारी अनिल अग्रवाल राधेश्याम यादव यू श्रीवास्तव यूसुफ राजकुमार हृदय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page