_आखिर देहात क्षेत्र से जुड़े संपर्क मार्गों की जर्जर हालत कब होंगी ठीक_ ?
_सांसद वा ,कई विधायक,मंत्री मिलकर भी नहीं करा पा रहे हैं देहात क्षेत्र से जुड़े संपर्क मार्गों को ठीक_
*_रिपोर्ट: ठाकुर विष्णु सिंह सिसोदिया__*
*मथुरा* : उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कवायद उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के साथ साथ उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्डे मुक्त कराने की शुरू की थी ! और अभी भी बीजेपी नेता बड़े चाव से सबके साथ सबके विकास के साथ साथ गड्डे मुक्त सड़कों की वकालत करते दिखते हैं! लेकिन साहब इनकी ये गड्डे मुक्त सड़कों की वकालत अभी भी धरातल पर कुछ इनके विपरीत नजर आती हैं और गड्डे मुक्त सड़कों वाले वायदों को केवल चुनावी एजेंडा करार देकर , गड्डे मुक्त सड़कों के खोखले दावे की धरातल पोल खोलती तस्वीरें अभी भी देखने को मिल जाएंगी!
वहीं अगर हम मथुरा के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने वाली संपर्क मार्गों की बात करें तो वहां के रोड़ों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है ! और स्तिथि दयनीय बनी हुई है ये भी पता नहीं चलता कि सड़कों में गड्डे हैं या गड्ढों में सड़क हैं ! हम राष्ट्रीय राजमार्ग छटीकरा से शेरगढ़ रोड की बात करें तो ये मार्ग कई दर्जनों गांवों के संपर्क मार्गों को जोड़ता /मार्गों से जुड़ा है । लगभग 30 किलोमीटर का एरिया हैं , और ये तीन विधान सभाओं का क्षेत्र भी हैं!
देवी आटस, परखम गुर्जर, बाजना, नगला मौजी, सेही, दलोता, मई ,बसई ,औधूता, भोगांव, गंगरौली ,जावली, स्यारहा, काचरौट, बहटा, घड़ी, भीम, आदि गांवो शेरगढ़ तक मार्ग की हालत दयनीय है यहां बखूवी आपको सड़क पर सफर करते वक्त बड़े बड़े गड्डे भी देखने को मिल जाएंगे , अगर आपकी तरफ से थोड़ी सावधानी में चूक हुई तो हो सकता हैं आप उन्हीं गड्ढों की बजह से दुर्घटना का शिकार होकर उन्हीं कंकड़ गिट्टी , गड्ढों में गिरते नजर आएं!
लेकिन इसकी तरफ किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं हैं जबकि बीजेपी का पूरा कुनवा मथुरा में ही हैं जिसमें कई विधायक , मंत्री भी हैं और आखिर में बीजेपी की लोकप्रिय सांसद फिल्म स्टार शोले कि चर्चित बसंती मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी हैं !
लेकिन किसी का ध्यान नहीं हैं जबकि कई बार चुनावी सीजन में फिल्म स्टार शोले कि चर्चित बसंती मथुरा सांसद ने भी देहात क्षेत्र से जुड़ी सड़कों को ठीक कराने कि बात कही थी लेकिन बसंती जी ने अभी तक सड़कों को ठीक कराकर अपना तांगा नहीं दौडाया हैं!
वहीं दूसरी तरफ अकबरपुर से शेरगढ़ की तरफ जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत बनी हुई है यह मार्ग लगभग 18 किलोमीटर का मार्ग है और ये मार्ग दर्जनों गांवों के संपर्क मार्गों से जुड़ा हुआ है!
जबकि ये छाता विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी के कद्दावर नेता चोधरी लक्ष्मी नारायण का क्षेत्र हैं और वर्तमान में क्षेत्रिय विधायक और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन इनकी भी कोई रुचि नहीं है जबकि एक इंटरव्यू में परिधि समाचार ने ये बात मंत्री को अवगत कराई थी और सवाल भी पूछा था लेकिन मंत्री जी ने हसकर कहा था कि देश मान रहा है गडडे मुक्त सड़के हुई है!
लेकिन मंत्री जी पूरी दुनियां माने ,पूरा भारत माने लेकिन। खुद आपके क्षेत्र की जनता तो नहीं मानती है और माने भी केसे क्योंकि धरातल पर तो कुछ अलग ही दृश्य है और साहब मानते तो आप भी होंगे लेकिन। क्या करे! क्योंकि राजनीति में कुछ ऐसा ही होता है कि को अपनी कमी पर पर्दा डालने की कोशिश होती हैं ना कि सत्य को स्वीकार करने की!!
क्षेत्र के लोगों का कहना हैं कि हम सड़क की जर्जर हालातों को लेकर कई बार अपने माननीयों।को अवगत करा चुके हैं लेकिन। माननीय हमे आश्वाशन की घुटी देकर घर भेज देते हैं ! आए दिन इन मार्गों पर हादसे होते होते रहते हैं लेकिन लेकिन किसी का कोई ध्यान ही नहीं है! सिकायतों के बाबजूद भी नतीजा जीरो !
Comentários