योगी, मोदी की सरकार की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस के बलपर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा हैं। अन्नदाता किसान सड़कों पर हैं और सरकार का महकमा उत्पीड़न कर रहा हैं।इस मौके पर इसके अतिरिक्त सर्वश्री रेखा जायसवाल(प्रदेश सचिव,महिला विंग),सरोज शर्मा,घनश्याम पांडेय,आकीब खां, राहुल सिंह,महफूज हुसैन,आर.के.उपाध्याय, अनिल अग्रवाल, अनिता यादव,मनीष कसौधन(जिलाध्यक्ष, यूथ विंग),बजले रहीम,स्वालेह अंसारी,सचिन जैन,प्रमोद श्रीवास्तव, पप्पू सेठ,अश्विनी गुजराती, सोहैल आदि।
*--------------
*आप के नेताओं को घर से उठाया*
-----------------------------------
से आजाद तक",किसान न्याय मार्च मैदागिन से निकालने के पूर्व ही प्रातः 08 बजे दक्षिणी विधानसभा प्रभारी मनीष गुप्ता जी और दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष सौरभ यादव जी को कोतवाली पुलिस ने घर से डिटेन करके कोतवाली में लाकर बैठा दिया।दोपहर लगभग 01 बजे ACM 5th ने राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन कोतवाली आकर लिया, ततपश्चात निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
जी ने योगी, मोदी की सरकार की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस के बलपर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा हैं। अन्नदाता किसान सड़कों पर हैं और सरकार का महकमा उत्पीड़न कर रहा हैं।इस मौके पर इसके अतिरिक्त सर्वश्री रेखा जायसवाल(प्रदेश सचिव,महिला विंग),सरोज शर्मा,घनश्याम पांडेय,आकीब खां, राहुल सिंह,महफूज हुसैन,आर.के.उपाध्याय, अनिल अग्रवाल, अनिता यादव,मनीष कसौधन(जिलाध्यक्ष, यूथ विंग),बजले रहीम,स्वालेह अंसारी,सचिन जैन,प्रमोद श्रीवास्तव, पप्पू सेठ,अश्विनी गुजराती, सोहैल आदि।कसौधन(जिलाध्यक्ष, यूथ विंग),बजले रहीम,स्वालेह अंसारी,सचिन जैन,प्रमोद श्रीवास्तव, पप्पू सेठ,अश्विनी गुजराती, सोहैल आदि।
Comments