मेरा समधन साफ हो,हम सबका हाथ हो
केपीपीएन संवाददाता नईम शेख़
समधन । स्वच्छ भारत अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सभी नगर पंचायतों,नगर पालिकाओं, ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत सुंदर बनाने बनानें के लिए अधिकारियों के निर्देश पर साफ़ सफाई अभियान चलाने के साध साथ दीवारों पर पेंटिंग कराकर स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है। जनपद कन्नौज की नगर पंचायत समधन टाउन एरिया कार्यालय की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला के निर्देश पर समधन नगर को साफ़ सुथरा बनाने के लिए कार पेंटरों को लगाकर के मोहल्लों, बाजार, मुख्य मार्ग पर दीवारों पर पेंटिंग काराई जा रही है
Comments