top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मृतक के घरबविधायक रामचंद्र यादव ने पहुच व्यक्त की शोक संवेदना


वाजिदपुर अयोध्या

सोमवार के विधानसभा क्षेत्र के शुक्ला पुर में 35 वार्षिय झब्बू सोनकर की मौत हो गयी।मृतक झब्बू काफी दिन से बीमार चल रहे थे।निधन की खबर सुनते ही भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुच कर मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया व हर सम्भव मदद करने करने की बात कही साथ ही सरैठा निवासी शिव प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष की मुंबई में अचानक मौत हो गयी।शिव प्रसाद मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी करते थे।मृतक के छोटे छोटे चार लड़की व एक लड़का है।मृतक के घर विधायक श्री यादव ने पहुँच शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।मौके पर कुलदीप सोनकर,प्रधान अमरेश कुमार पप्पू यादव,निहाल रावत, निर्मल शर्मा,विकास मिश्रा मौजूद रहे

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page