के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी
बाजिदपुर(अयोध्या)। रूदौली तहसील क्षेत्र का शिक्षा के लिए प्रसिद्ध सीबीएसई बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर चौराहा में तीसरा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने लोक नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के संरक्षक डाक्टर रियसनुल हक़ अंसारी द्दारा वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने की। विद्यालय बच्चों द्दारा मुख्य अतिथि डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी का बुकें भेंटकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की वरिष्ठ अतिथि श्रीमती नर्मदा सिंह का स्वागत विद्यालय की प्रधनाचर्या एकता टण्डन न किया। विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति होने वाली प्रतियोगी परीक्षा खेल कूद निबन्ध लेखन ,दौड़ वार्षिक परीक्षा आदि विई विभिन्न परीक्षाओं में अपना विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व बिशिष्ट प्रमाण पत्र पुरस्कार देकर लगभग ढाई सौ छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है।इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय की प्रधनाचर्या एकता टण्डन ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य का सम्पूर्ण विकास करती है इस लिए हम सभी का दायित्व है कि शिक्षा का प्रसार सभी जगह करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक छात्र छात्राओं को मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी के साथ साथ अपने क्षेत्र समाज एंव देश का नाम रौशन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का सर्वोच्च पुरस्कार सम्मान समारोह मेमोरियल अवार्ड वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कक्षा 9 का छात्र राज रिमझिम को मुख्य अतिथि डाक्टर सबा अंजुम के द्दारा प्रदान किया गया।विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र सौरभ यादव अभिभावक को विद्यालय का सर्वोच्च सहयोगी अभिभावक का पुरस्कार दिया गया।विशिष्ट अतिथि मंजूर खान के द्दारा अपनी माता स्वर्गीय ख़लीकुन निशा की याद में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र पुरस्कार कक्षा 9 के रय्यान आसिफ को प्रदान किया गया।उक्त अवसर पर मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी प्रबंधक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी,डाइरेक्टर सुरैया अंजुम, मोईन, जया, हिना, प्रियंका, अनुराधा, तहरीन, सर्वेश्वरी, श्रद्धा, नाजिया, सरिता, गौरव, गजेंद्र हर्ष हरीश आंचल साक्षी गुलिस्ता, रिचा शर्मा, अनुराधा श्रीवास्तव ,नैंसी व उजैर सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
Comments