केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
खड्डा /कुशीनगर खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा पडरौना मार्ग के बीच बगहवा ईनार के समीप मंगलवार की देर रात मारुति वैन व बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार 3 तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा मारुति वैन सड़क किनारे पलट गई सूचना पर मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने रवि प्रताप उर्फ पप्पू तथा रामप्रवेश को मृत घोषित कर दिया वहीं तीसरा युवक राजेश की प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया सूत्रों के मुताबिक राजेश को जिला चिकित्सालय से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक घायल की हालत चिंताजनक है तीनों युवक खड्डा नगर के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर के बताए जा रहे हैं इस दर्दनाक दुर्घटना से घर के परिजनों तथा मोहल्ले के लोग शोकाकुल हैं
Comments