संवाददाता टीकाराम शर्मा
विगत एक वर्ष से अधिक समय से रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पताल करौली में भर्ती अनीता देवी निवासी खेडलियान का पुरा मरीज को डॉक्टर ने ab+ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई जिसकी सूचना समूह के संस्थापक डाँ केशव तोमर को लगी तो जिन्होंने खिजुरी निवासी नेशनल अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति पवन बंशीवाल को सुचित किया उन्हें दुसरी बार रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराया और मरीज को जीवन दान दिया परिजनो के द्वारा महिला सुरक्षा रक्तदान समूह व रक्तवीर का आभार जताया जिसकी सुचना प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अजीम खान व जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर उपस्थित रमेश व राहुल दोनावत, रवि दोनावत (खेडलियान का पुरा), धर्मवीर बंशीवाल( खिजूरी ),उनके साथी रहे यह संस्था विगत एक बर्ष से निशुल्क रक्त उपलब्ध कर जन सेवा कर रही हैं।
Commentaires