top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मलिन बस्ती अजनारी में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम


उरई (जालौन ) शुक्रवार दिनांक 12 मार्च 2022 को दयानंद वैदिक कॉलेज के चतुर्थ इकाई द्वारा संचालित विशेष शिविर के छठे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र मोहन यादव एवं डॉ सुरेंद्र यादव के मार्ग निर्देशन में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में पधारे गांधी महाविद्यालय से रक्षा अध्ययन विभाग के डॉ अरुण कुमार सिंह एवं भूगोल विभाग के डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में बताया कि तंबाकू के सेवन से फेफड़े का कैंसर,लीवर का कैंसर, मुँह का कैंसर, कोलन कैंसर एवं हृदय रोग जैसी लाइलाज घातक बीमारियों का सामना आए दिन करना पड़ रहा है l उन्होंने बताया कि हर साल तंबाकू के सेवन से 70 लाख से अधिक मौतें होती हैं ऐसे में तम्बाकू सेवन कि गलत प्रवृत्ति को रोकने एवं जागरूकता लाने हेतु युवाओं को आगे आने का आह्वान किया तथा निदान हेतु "छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति" थीम को अपनाने की बात कही l बौद्धिक सत्र के कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने तंबाकू नियंत्रण जागरूकता रैली भी निकाली इस अवसर पर युवराज सिंह परमार, विशाल ,अनु पंचाल,देवराज गुर्जर,सौरभ वर्मा, गोविंद तिवारी, पुष्पेंद्र वर्मा, शैलेंद्र प्रताप आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page