केपीपीएन सवांददाता-निर्मल सैनी
मलिहाबाद लखनऊ।राजधानी लखनऊ तहसील मलिहाबाद की विकाशखण्ड माल के अंतर्गत मंझी निकरोज पुर में आज दसहरी आम के टूट की हुई शुरुआत किसान सुरेंद्र ने बताया कि तूफान और लॉकडाउन की वजह से मलिहाबाद में आम की फसलों का काफी नुकसान हुआ है आम को फलों का राजा कहा जाता है
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के पास स्थित मलिहाबाद अपने आमों के लिए जाना जाता है। यहां के बगीचों में तरह-तरह के आम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। अपनी खूशबू एवं मिठास के चलते यहां के आम अपनी विशेष जगह रखते हैं। देश और विदेश में यहां के आम की काफी मांग रहती है लेकिन लॉकडाउन और मौसम की बेरुखी के चलते यहां के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।किसान कौशलेंद्र के अनुसार लॉकडाउन के चलते आम की फसल के खरीदार नहीं मिल रहे है बताया कि हम लोग आसरा लगाएं बैठे है की शायद अब लाकडाउन खत्म हो जाए लेकिन लाकडाउन धीरे धीरे बढ़ता ही चला जा रहा है।बाजार बंद होने से छिड़काव के लिए उन्हें जरूरी कीटनाशक भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों का कहना है कि उनके आम का मात्र 25 फीसदी इस्तेमाल हो पा रहा है। ऐसे में उनके ऊपर संकट आ गया है।मलिहाबाद की खास पहचान अपने दशहरी आम के लिए भी है। यहां सैकड़ों आम के बगीचे हैं। गर्मी का मौसम आते ही इन बगीचों में गहमागहमी तेज हो जाती है। यहां के बगीचों में लगने वाले आम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।कहा जाता है कि मलिहाबाद में दशहरी आम के बाग नवाबी दौर में लगे थे।
Comments