top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मलिहाबाद के आम पर लॉकडाउन और मौसम की बेरुखी की मार, झलकने लगा किसानों का दर्द



केपीपीएन सवांददाता-निर्मल सैनी


मलिहाबाद लखनऊ।राजधानी लखनऊ तहसील मलिहाबाद की विकाशखण्ड माल के अंतर्गत मंझी निकरोज पुर में आज दसहरी आम के टूट की हुई शुरुआत किसान सुरेंद्र ने बताया कि तूफान और लॉकडाउन की वजह से मलिहाबाद में आम की फसलों का काफी नुकसान हुआ है आम को फलों का राजा कहा जाता है

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के पास स्थित मलिहाबाद अपने आमों के लिए जाना जाता है। यहां के बगीचों में तरह-तरह के आम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। अपनी खूशबू एवं मिठास के चलते यहां के आम अपनी विशेष जगह रखते हैं। देश और विदेश में यहां के आम की काफी मांग रहती है लेकिन लॉकडाउन और मौसम की बेरुखी के चलते यहां के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।किसान कौशलेंद्र के अनुसार लॉकडाउन के चलते आम की फसल के खरीदार नहीं मिल रहे है बताया कि हम लोग आसरा लगाएं बैठे है की शायद अब लाकडाउन खत्म हो जाए लेकिन लाकडाउन धीरे धीरे बढ़ता ही चला जा रहा है।बाजार बंद होने से छिड़काव के लिए उन्हें जरूरी कीटनाशक भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों का कहना है कि उनके आम का मात्र 25 फीसदी इस्तेमाल हो पा रहा है। ऐसे में उनके ऊपर संकट आ गया है।मलिहाबाद की खास पहचान अपने दशहरी आम के लिए भी है। यहां सैकड़ों आम के बगीचे हैं। गर्मी का मौसम आते ही इन बगीचों में गहमागहमी तेज हो जाती है। यहां के बगीचों में लगने वाले आम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।कहा जाता है कि मलिहाबाद में दशहरी आम के बाग नवाबी दौर में लगे थे।

141 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page