top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मरीजों को हरी झंडी दिखाकर बस को किया गया अयोध्या ले लिए रवाना


अयोध्या फेको सेंटर द्वारा निशुल्क कैंप का हुआ आयोजन

मरीजों को हरी झंडी दिखाकर बस को किया गया अयोध्या ले लिए रवाना

मुनीर अहमद अंसारी

वाजिदपुर अयोध्या।*

विधानसभा रुदौली ग्राम सेल्हुमऊ निकट गैस गोदाम के बगल वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश दुबे के मकान पर अयोध्या फेंको सेंटर का निशुल्क कैंप लगा। कैंप का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगा रहा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का आंख की जांच एवं ऑपरेशन निशुल्क किया गया। जिला अंधता निवारण समिति अयोध्या की सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद लेन्स के द्वारा किया।अयोध्या फेको सेंटर अयोध्या तक आना जाना भोजन की व्यवस्था निशुल्क रही। शिविर में चश्मा एवं दवा गरीब मरीजों को कम दाम पर दिया गया। रमेश दुबे के द्वारा समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करना वह लगातार गरीब असहाय लोगों को कैंप व्यवस्था दिलाते रहते हैं अयोध्या फेको सेंटर कैंप में मरीजों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।अयोध्या फेंको सेंटर के लिए रवाना किए गए मरीजों की संख्या 15 से 16 थी । ऑपरेशन होने वाले मरीजों का ऑपरेशन भी हुआ ।और जिन मरीजों को चश्मा की जरूरत थी उन्हें चश्मा दिया गया। भाजपा नेता रमेश दुबे ने हरी झंडी दिखाकर बस रवाना किया अयोध्या फेंको सेंटर के माध्यम से डॉक्टरों के द्वारा जांच कर उचित उपचार ऑपरेशन किया गया

0 views0 comments

Comentarios


bottom of page