मनबढ़ों ने की आत्मघाती हमला परिजन ने कोतवाली हाटा में दी तहरीर
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
हाटा थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र अंतर्गत बढ़या बुजुर्ग टोला जोगीवीर निवासी विनय पुत्र दयालु बीते शुक्रवार को अपना खेत देखने जा रहा था कि अचानक रास्ते में मोटरसाइकिल सवार होकर जा रहे मनबढ़ों ने रुक कर पंच और कंगन से ताबड़तोड़ मारने लगे जिससे विनय का सिर फट गया जो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इतना ही नहीं ताबड़तोड़ मारने के कारण सीने एवं पेट में भी गम्भीर चोटें आईं। मारपीट की घटना क्षेत्र में जंगल के आग की तरह फैल गई गांव से लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए आनन फानन में विनय को प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज को रेफर किया। विनय के पिता दयालु पुत्र भागीरथी ने उक्त घटना की लिखित शिकायत थाना कोतवाली हाटा पुलिस को दी उन्होंने उक्त घटना में संलिप्त अनुराग उर्फ सीपीएन पुत्र सूर्यनाथ, केशव यादव पुत्र दिलीप यादव, राजन पटेल पुत्र सन्तोष पटेल,राज पटेल पुत्र दीपक पटेल व पम्मी उर्फ सन्नी पुत्र विन्द्रेश के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।सूत्रों की माने तो पूर्व में भी तमाम लोग इन मनबढ़ों के शिकार हो चुके हैं।
Comments