top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

मथुरा:दबंगों से परेशान होकर अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची प्रियंका



मथुरा/( रिफाईनरी) अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ग्राम आजमपुर थाना रिफाइनरी क्षेत्र की रहने वाली प्रियंका है !

प्रियंका के पति समय सिंह के नाम से आजमपुर क्षेत्र में की करोड़ों की जमीन थी लॉक डाउन के दौरान रिफाइनरी क्षेत्र में रहने वाले दबंग नेता राजवीर सिंह छाबड़िया उसके भाई वीरेंद्र छाबड़िया भांजे दिलीप और जितेंद्र तथा अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर हड़प ली इस मामले में 9 जुलाई को एसएसपी के आदेश पर दबंग राजवीर छाबड़िया समेत कई लोगों के खिलाफ थाना रिफाइनरी में मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन दबंग नेता राजवीर छाबड़िया अपने प्रभाव और धनबल का इस्तेमाल करते हुए जिला कारागार की चिकित्सक की मिलीभगत से लगातार दो माह से कोरोना पॉजिटिव होने के बहाने लगातार दो महा से मथुरा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और भूमि स्वामी प्रियंका और उसके पति समय सिंह को लगातार केस वापस लेने अन्यथा हत्या करने की धमकी दे रहा है इस मामले में पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को लगातार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन दबंग और राजनीतिक प्रभाव रखने वाले राजवीर छाबड़िया के दबाव में स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की लिहाजा भूमि स्वामी समय सिंह की पत्नी प्रियंका अपनी गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने दबंग नेता राजवीर छाबड़िया की दबंगई के बारे में बताया! महिला ने राजवीर सिंह छावडिया वा उसके साथियों संगीन आरोप लागए!

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page