रिपोर्ट: विष्णु सिसोदिया
मेडिकल चालक ने सादी का झांसा तथा नशीला इंजेक्शन
लागकर युवती के साथ 2 बार किया रेप
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में एक युवती के साथ मेडिकल संचालक ने दो बार किया दुष्कर्म एक बार ड्रिप लगाकर
युवती के साथ बलात्कार किया युवती ने जब इसका विरोध किया तो मेडिकल चालक नितिन बिहार निवासी जितेंद्र ने सादी ओर जातिवाद का झांसा देकर युवती के विरोध को शान्त कर दिया दूसरी बार युवती जितेंद्र के पास अपनी बिगड़ती हुई तवियत के बारे में जानकारी लेने गयी तो मेडिकल चालक ने डॉक्टर को रोल निभाते हुए बेहोशी का इंजेक्शन देकर बेहोशी की हालत में बलात्कार किया
जब युवती बेहोसी की हालत से जागी तो उसने विरोध किया तो जितेंद्र ने अपने साथी हैप्पी के साथ मिलकर युवती को डरा धमका कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया जब युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया तो युवती को लेकर परिजन थाना हाईवे पहुंचे और युवती के साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताते हुए तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी ओर युवती को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और अपनी कार्यवाही में जुट गई है
fir कॉपी
Comentarii