गुन्नौर
जीएस यादव
केपीपीएन संवाददाता संभल/गुन्नौर । गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्हा में वोटर लिस्ट से अधिकांश लोगों के नाम काटने को लेकर एक दूसरे प्रत्याशी में आक्रोश होने लगा इसके चलते बुधवार को गुन्नौर एसडीएम प्रेमचंद सिंह को पत्र देकर लिखित शिकायत की है| और कटे हुए वोटों को मतदाता सूची में पुनः जोड़ने के लिए आग्रह किया है | वही पूर्व प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का विपक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है।गुन्नौर ब्लॉक क्षेत्र के कल्हा गांव रहने वाले पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह एवं ग्रामीणों ने वर्तमान में प्रधान प्रत्याशी महिपाल सिंह पर आरोप लगाते हुए गांव के ही 15 लोगों से अधिक बुजुर्ग लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए गए हैं। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर में हंगामा प्रदर्शन किया वही जीवित लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने पर उन्हें वोटर लिस्ट में जुड़वाने की मांग की है। इस मौके पर कल्हा गांव के ग्रामीणों में राजकुमार रविंदर प्रमोद कुमार मनोज कुमार जगदीश अमर सिंह सत्यवीर सहित तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
Comments